Loading...
अभी-अभी:

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय रायसेन में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

image

Oct 26, 2018

इलयास खान : विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिले में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय रायसेन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे स्काउट गाइड, एनसीसी  स्कूल कालेज के छात्र छात्रों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया ।इस दौरान वोट डालने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए कलेक्टर ने शपथ दिलाई।

मतदाता जागरूकता रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एसप्रिया मिश्रा द्वारा उत्कृष्ट स्कूल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में रायसेन के 20 से अधिक हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के करीब 2800 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसके अलावा रैली में जिले भर से आए स्काउट गाईड भी सम्मिलित हुए। खेल स्टेडियम में रैली के समापन के बाद एक बड़ी मानव श्रृंखला भी बनाई गई। जिसको ड्रोन कैमरे की मदद से शूट कर एक वीडियो संदेश बनाकर शोशल मीडिया पर  वोट डालने के लिए प्रेरित करने का मैसेज बना कर चलाया जायेगा।

इस मतदाता जागरूकता रैली के बाद खेल स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश देकर। सभी को अपने अपने वोट का उपयोग करने और वोट डालने के लिए अपने परिचय रिश्तेदारों को प्रेरित करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान कलेक्टर एसप्रिया मिश्रा सहित अन्य जिले के अधिकारी मौजूद रहे।