Loading...
अभी-अभी:

QUARANTINE CENTER/बलरामपुर : 18 मजदूरों ने किया श्रमदान, क्वारंटीन सेंटर भवन की बदली तस्वीर

image

Jun 23, 2020

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले का एक ऐसा क्वारंटीन सेंटर भवन जिसके अंदर की तस्वीरें ही मजदूरों ने बदल डाली है। बता दें कि, एक हफ्ते के भीतर मजदूरों ने भवन के दीवारों की रंगाई पोताई कर उसे खूबसूरत बना दिया है। 

14 दिन के लिये क्वारंटाईन गये थे 18 मजदूर
दरअसल, यह मामला कुसमी ब्लॉक के नीलकंठपुर गांव के आदिम जाति कल्याण विद्यालय की 50 सीटर बालक छात्रावास का है। जहाँ कोरोना काल के दौरान विभिन्न राज्यों से आये 18 मजदूर 14 दिन के लिये क्वारंटाईन किय गये हैं। अब इस दौरान योगा व लूडो गेम खेलने के बाद भी समय मजदूरों के पास समय बच जाता और वह बोर होने लगते तो उन्होंने श्रमदान करने की योजना बनाई और छात्रावास को सुन्दर बनाने का सोचा।

मजदूरों की श्रमदान पहल पर अधिकारियों ने दिखाई हरि झंडी
गौरतलब है कि, इसके लिये उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से अनुमति मांगी और अधीक्षक ने अधिकारियों के सामने मजदूरों की बात पहुंचाई। मजदूरों की श्रमदान की पहल पर अधिकारियों ने भी हरी झण्डी दे दी है।