Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः दो मासूम नवजात शिशुओं की मौत का मामला अब पकड़ने लगा है तूल

image

Jul 4, 2019

रोहित कश्यप- मुंगेली के जिला अस्पताल में समय से इलाज नहीं होने व एम्बुलेंस नहीं मिलने से दो मासूम नवजात शिशुओं की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्वराज एक्सप्रेस न्यूज में खबर चलने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद मामले को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने न सिर्फ जिला अस्पताल का दौरा किया बल्कि यहाँ के जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्था में बदलाव करने के लिए कहा।

जिला अध्यक्ष ने कहा लापरवाही आगे अब बर्दास्त नहीं की जाएगी

जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्री ने कहा है कि जिला अस्पताल में कई मामले सामने आ चुके हैं, जब यहाँ के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मरीजों की मौते हो रही हैं। इस तरह की लापरवाही आगे अब बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में गरीबों को निःशुल्क सेवा देने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई है, मगर एम्बुलेंस के चालकों के द्वारा पैसे लिए बिना मरीजों को नहीं ले जाया जाता, जिससे समय में मरीजों को उपचार नहीं मिलने से मौत का भी मुंह देखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत वे खुद सीएम भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से करेंगे और मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी करेंगे।