Loading...
अभी-अभी:

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे काफी दिक्कतों के बीच कर रहे पढ़ाई, एक साथ लग रही तीन-तीन कक्षाएं

image

Dec 19, 2018

प्रवीण साहू - शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोतियारडीह के बच्चे काफी दिक्कतों के बीच पढ़ाई कर रहे हैं स्कूल में महज 2 कमरे हैं जिनमें से एक में 8 वीं के जबकि दूसरे में 6 वीं और 7 वीं के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं इतना ही नहीं स्कूल का स्टाफ भी इसी कमरे के आधे हिस्से में बैठता है बच्चों को हो रही इस परेशानी के लिए ग्राम सरपंच को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है।

सरपंच की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे बच्चे

लोगों का कहना है कि 2 वर्ष पूर्व स्कूल के भवन को शासन ने सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाकर नये स्कूल भवन के निर्माण के लिए 21 लाख 71 हजार 600 रुपए की राशि प्रदान कर दी है निर्माणकर्ता एजेंसी सरपंच द्वारा 80 फीसदी से अधिक राशि आहरित करने के बाद भी केवल भवन की दीवाल खड़ी कर काम बंद कर दिया गया है सरपंच की मनमानी का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं इस बात की जानकारी जनपद और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन इस ओर किसी ने अब तक सुध नहीं ली है।