Loading...
अभी-अभी:

खजुराहो में चौथा अंर्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2018 का हुआ आगाज, विदेशी फिल्मी सितारे भी करेंगे शिरकत

image

Dec 19, 2018

देवेंद्र चतुर्वेदी : पर्यटन नगरी खजुराहो में साहित्य और सिनेमा को समर्पित चौथा अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2018 का आगाज हो चुका है। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुन्देला ने पत्रकारों को बताया कि 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश से ही नही बल्कि विदेशों से भी फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे।  

बता दें कि कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय डॉ. रेखा शर्मा (अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग ) नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य एवं प्रख्यात फ़िल्म लेखक निर्देशक श्री राहुल रवेल और फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग वासु ओर टीवी के सबसे मनोरंजक सीरियल भाभी_जी_घर_पर_हैं के सबसे अनोखे किरदार रोहिताश गौड (तिवारी जी  उर्फ लड्डू के भैया) के आतिथ्य में हुआ। फिल्मी जगत की अन्य महान हस्तियां भी वहां मौजूद रही। 

स्थानीय कलाकरो की फ़िल्म दिखाने और लोगो को आकर्षित करने के लिए जगह जगह पर टपरा टाकीज बनाई गई है । 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले फिल्म महोत्सव में संवाद सत्र फिल्म प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सभी को सादर आमंत्रित भी किया गया हैं