Loading...
अभी-अभी:

अवैध मिट्टी तेल की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

image

Oct 2, 2018

शेख आलम - मिटटी तेल की कालाबाजारी करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे .ढाबा से प्लास्टिक के 14 ड्रम में 3000 लीटर मिटटी तेल हुआ बरामद.पेट्रोलिन में निकले धरमजयगढ़ पुलिस को सुचना मिली की पत्थलगाँव मुख्यमार्ग सतनाम ढाबा में मिट्टी तेल की कालाबाज़ारी हो रही है.खबर पर नव पदस्थ धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सरोज टोप्पो बिना देर किए दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और विकास सारथी तथा मनोज रजक दो आरोपियों को मिट्टी तेल के जखीरा के साथ धर दबोचा।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मुखबीर की सुचना पर धरमजयगढ़ पुलिस विट्टू उर्फ़ सतनाम ढाबा में देर रात दबिस देकर छापेमार कार्यवाई करते हुए दो आरोपियों को 3000 लीटर अवैध मिट्टी तेल के साथ गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की माने तो ढाबा संचालक बब्लु भाष्कर मुख्य आरोपी है जो अभी पुलिस पकड़ से बाहर है फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजने की तैयारी कर ली है मुख्य आरोपी बबलू भाष्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश तेज़ कर दी है।

आरोपियों के पास से देसी कट्ठा बरामद

आपको बता दें इस मिट्टी तेल की कालाबाज़ारी के मामले में ये बात छानकर आ रही है की ढ़ाबे में छापेमार कार्यवाई के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से देसी कट्ठा बरामद हुआ है लेकिन पुलिस का कहना है ऐसी कोई बात नहीं हथियार नहीं मिला है भारी मात्रा में क्षेत्र में हो रहे सरकारी मिट्टी तेल की कालाबाजारी से सवाल उठना लाजमी है और जिसे समझना भी ज्यादा कठिन नहीं है कहीं न कहीं इस कालाबाज़ारी में मिट्टी तेल डीलरों की अफरा तफरी को साबित करता है और साथ ही सम्बंधित स्थानीय विभाग को शक के कठघरे में  लाता है।