Loading...
अभी-अभी:

कोयला निकालते समय रेत धसकने से दो लोगों की मौत

image

Apr 23, 2020

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोयला खुदाई करने के दौरान रेत धसकने से एक महिला समेत दो लागों की मौत हो गई है। कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि शहर के हसदेव नदी के किनारे कोयला खुदाई करने के दौरान रेत धसकने से कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी लक्ष्मीन मांझी (35 वर्ष) और उसके उसके पड़ोस में रहने वाले युवक शिवलाल मांझी (22 वर्ष) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोरबा में नदी के किनारे रेत के नीचे अक्सर कोयला मिलता है। आस-पास के मोहल्ले के लोग कोयले की खुदाई कर लेते हैं और बेच देते हैं। आज तड़के लक्ष्मीन और शिवलाल हसदेव नदी के किनारे कोयले की खुदाई करने गए थे। खुदाई करते समय अचानक रेत के धसकने से दोनों उसमें दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और वहां मौजूद लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।