Loading...
अभी-अभी:

दो शातिर युवक किये गये गिरफ्तार, नकली पुलिस बन कर कर रहे थे लूट

image

Feb 26, 2019

आशुतोष तिवारी- जगदलपुर पुलिस ने दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो कि पुलिस बनकर लोगों से अवैध वसूली का काम करते थे। इतना ही नहीं कल रात दोनों युवकों ने जगदलपुर के मोना लाज में पुलिस की वर्दी पहन कर छापा मारा और 119 नंबर कमरे में रुके। बीजापुर के निवासी एक शिक्षक को डरा धमका कर, उनसे एक लाख रुपये लूट लिए।  साथ ही शिक्षक और उनके दो साथी से उनका मोबाईल फ़ोन भी लूट लिया। पार्थी शिक्षक ने देर रात इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करायी। जिसके बाद पुलिस ने सहर में लगे सीसीटीबी कैमरा की मदद से दोनों आरोपिओं को शहर के कुम्हारपारा में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चंदरसेन मौर्य नगर सेना में सैनिक है, वहीं दूसरा आरोपी इमरान खान सिक्योरटी गार्ड का काम करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट के रूपए और मोबाइल बरामद किया है।  पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखते हुए वारदात के 15 घण्टे के भीतर ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

सीसीटीव फुटेज के आधार पर और पेट्रोलिंग पार्टी की मदद से आरोपियों को पकड़ा

पुलिस के सिटी एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रशेखर मौर्य और इमरान खान पुलिस की वर्दी पहन कर शहर के मोना लाज में चेकिंग के नाम पर अंदर घुसे। जिसके बाद उन्होंने 119 नंबर कमरे में रुक कर शिक्षक पी. राजू निवासी बीजापुर और उनके साथी से रूटीन चेकिंग के नाम से तलाशी ली। पी. राजू के पास मौजूद एक लाख रुपये नगद ठग लिए।  उनके अन्य साथी से भी उनका मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद देर रात पार्थी ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को की। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने लॉज में लगे सीसीटीव फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी। पेट्रोलिंग पार्टी की मदद से दोनों ही आरोपियों को तड़के सुबह शहर के कुम्हार पारा में संदिग्ध रूप से खड़े होने पर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। जिसके बाद दोनों ही आरोपी अपना जुर्म कबूल करते हुए पैसे की लूटपाट करने की बात बतायी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे गए एक लाख व पुलिस की वर्दी और लुटे गए चार मोबाइल फोन जप्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ नकली पुलिस बन कर लूटपाट करने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।