Loading...
अभी-अभी:

व्यापारियों की माँग पर आकाशगंगा में फिर शुरू होगी थोक सब्जी मंडी

image

Apr 27, 2020

भिलाईः नगर निगम प्रशासन भिलाई ने व्यापारियों की माँग पर थोक सब्जी मंडी को फिर से आकाशगंगा में शुरू करने की मंजूरी दे दी है। नगर निगम भिलाई का अमला सोमवार को दिनभर मार्किंग से लेकर अन्य जरूरी तैयारी में जुटा रहा। अभी थोक मंडी बैकुंठधाम में लग रही थी। जहाँं काफी बड़ा मैदान है। यहाँ सिर्फ होलसेल सब्जी व्यापारी ही अपनी दुकान लगाएंगे। चिल्हर विक्रेताओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। निगम के डिप्टी कमिश्नर अशोक द्विवेदी ने बताया कि आकाशगंगा में केवल होलसेल वाले सब्जी विक्रेता ही सब्जियों का विक्रय कर सकेंगे। लेकिन इन्हें सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करना होगा।

वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था

निगम के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि वाहनों के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही व्यवसायी संघ द्वारा सब्जी लेने आने वाले खरीदारों की सूची निगम को प्रदाय की जाएगी। उन्हें आईडी जारी किया जाएगा तभी उन्हीं को ही यहां सब्जी लेने की अनुमति होगी। इसके साथ ही व्यापारियों ने विक्रय के लिए सुबह 4 बजे से सुबह 7 बजे का समय निर्धारित किया है। अन्य मैदानों में बैठकर सब्जी विक्रय करने वाले विक्रेताओं को आकाशगंगा सब्जी मार्केट से सब्जी लेने के लिए आईडी देंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के नियमों का इन्हें सख्ती से पालन करना होगा। बेहतर व्यवस्था बनानी होगी। तथा व्यापारियों को यह भी कहा है कि सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करेंगे तभी बाजार शिफ्ट किया जाएगा।