Loading...
अभी-अभी:

पंजाब में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 19, 9 नए पॉजिटिव केस

image

Apr 28, 2020

एक तरफ बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है। जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 2,11,000 से अधिक हो चुकी है। वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है। वहीं इस बीमारी से लड़ने के लिए अब भी डॉक्टर इलाज़ खोज रहे है। वहीं इस बीमारी से खुद और लोगों को बचाने के लिए महिलाओं ने एक नई प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं इस बात का भी पता चला है कि कोरोना वायरस से पटियाला जिले में एक महिला की मौत के साथ ही सोमवार को पंजाब में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 19 गई। वहीं, नौ नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए, जिनके चलते राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 331 तक पहुंच गई। इस बीच 12 और मरीजों के ठीक होने के साथ राज्य में कोरोना पर जीत हासिल करने वाले लोगों की संख्या भी 98 तक पहुंच गई है।

 14 श्रद्धालुओं में से 6 कोरोना पॉजिटिव 
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार को महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब, नांदेड़ से तरनतारन लौटे 14 श्रद्धालुओं में से 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में गांव सुर सिंह के पांच और गांव बासरके का एक श्रद्धालु शामिल है। जिला प्रशासन ने गांव सुर सिंह को पूरी तरह से सील कर दिया है और इन श्रद्धालुओं के परिजनों को भी एकांतवास में रखकर उनकी सेहत जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। जिला तरनतारन अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था। वहीं, कपूरथला के फगवाड़ा में भी तीन नए केस मिले हैं। ये भी श्री हजूर साहिब से लौटे थे।
 
213 लोग उपचाराधीन

जंहा यह भी कहा जा रहा है कि इसी दौरान पटियाला में एक, अमृतसर में 5 और मोहाली में 6 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। राज्य में अब तक 15516 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 12333 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। 2853 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 213 लोग उपचाराधीन हैं।