Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समुदाय के बच्चों को किया गया सम्मानित

image

Aug 19, 2019

केशव साहू- कसडोल में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।  सभ्यता एवं संस्कृति  संरक्षित करने सर्व आदिवासी समुदायों की भाषा, जीवन-शैली, कलाओं को संरक्षित और संवर्धित करने के प्रण के साथ यह भी संकल्प लेते हुए नगर भ्रमण किया, बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंग सहित आदिवासी समाज महान हस्तियों छाया चित्र की पूजा करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। लोगों की दशा और दिशा की ईमानदारी से समीक्षा करते हुए उत्थान  करने की बात कही गई। कार्यक्रम  मुख्य अतिथि के रूप में अंतागढ़ विधायक अनुप नाग एवं कान्ति नाग महासचिव गोड़वाना महिला महासभा, कार्यक्रम की अध्यक्षता आर एन धुरू प्रदेशाध्यक्ष गोड़वाना समाज ने किया। आदिवासी समुदाय के बच्चों शिक्षा के क्षेत्र 75% से अधिक अंक ले उत्तीर्ण हुए उसे सम्मानित किया, साथ ही सर्व आदिवासी समाज द्वारा कसडोल विधायक शकुन्तला साहू को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने किया सभी का धन्यवाद

मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने कसडोक विकासखंड सर्व आदिवासी सम्मेलन आयोजन के लिए समाज बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित  करते हुए कहा कि चाहे हम गोड़, कवर धनवार, बिंझवार कोई भी रहे लेकिन हम सब आदिवासी भाई है, हम सब को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है, समाज हित में निरंतर काम करने, शहीद वीरनारायण की कर्म भूमि हैं जहाँ आकर मैं बहुत खुश हूं। कसडोल के पावन भूमि में आकर मैं खुद को गौरानित महसूस करता हूं। साथ ही लोगों के जन सैलाब और सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर गदगद हो गया हूं। 

विश्व आदिवासी दिवस पर हजारों की जनसंख्या में भीड़ रही जो क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के सम्बोधन सुनने घण्टो डटे रहे सभा में कई ऐसे घोषणा भी हुई और कुछ मांगो पर विचार करने की बात कही गई विधायक शकुंतला ने आदिवासी समाज को अपनी जुबा पर विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि समाज तभी मजबूत होंगा जब आपकी एकता होंगा साथ ही उन्होंने आप सब अपने बच्चों को खूब पढ़ाए लिखाए जिससे आपके समाज  से और भी युवा होनहार आगे आए,कार्यक्रम के संरक्षक और कसडोल बीएमओ सी.एस. पैकरा ने भी चैनल के माध्यम से आदिवासी समाज से साथ सभी शुभकामनाएं संग बधाई दिए।