Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः मिलावट खाद्य पदार्थों की बिक्री चल रही खुलेआम, शिकायतों के बाद महज खानापूर्ति कर रहे अधिकारी

image

Aug 19, 2019

इरफान खान - प्रशासन एक तरफ मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त नियम बनाकर लगाम लगाने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री खुलेआम चल रही है। अधिकारी भी शिकायतों के बाद महज खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, व्यापारी खुले आम यह भी कहने से नहीं कतरा रहे कि वह सब कुछ मैनेज करता है। इतना तय है कि इस मैनेजमेंट के खेल में आम आदमी के जेब पर डा़का डल रहा है, बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। 

मामला शहड़ोल जिले के बुढ़ार नगर का है, जहां शनिवार को कृष्णा स्वीट्स नामक एक फर्म पर खाद्य विभाग के अधिकारी ने दबिश दी और यह दबिश भी तब हुई जब अमन हरिजन नाम के एक युवक ने सी एम हेल्पलाईन में इस दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । वहीं मिलावट के इस पूरे खेल का एक विडियो भी है जो इस बात की पुष्टि करने के लिये पर्याप्त है कि मिलावट के इस खेल में व्यापारी से अधिकारी तक कैसे लिप्त हैं।

शिकायतकर्ता को मिल रही व्यापारी की तरफ से धमकी

अमन नाम के इस युवक ने बताया कि उसने कृष्णा स्वीट्स नाम के इस दुकान से कुछ दिनों पहले कुछ सामान खरीदा था, लेकिन जब उसके घरवालों ने खराब सामान कहकर इसे लौटाने को कहा तो दुकानदार ने सिर्फ उससे सामान लौटाने के लिये मना कर दिया, बल्कि उसे गालियां देकर भी वहां से हटा दिया। मजबूरन अमन ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में की। 

खास बात तो यह है कि अमन कि शिकायत के बाद खाद्य विभाग के एक अधिकारी तो वहां आये लेकिन चंद सामानों के सेंपल लेकर खानापूर्ति कर दी। अमन ने अधिकारी से कहा कि इनके द्वारा कई ऐसी खाद्य सामग्री पूरे बाजार में बेची जाती है जो स्वास्थ्य के लिये बेहद खतरनाक हो सकती है, लेकिन अधिकारी कुछ चुनिंदा सामानों की सेंपलिंग कर निकल गये। वहीं इस घटना के बाद व्यापारी ने अमन को शिकायत करने पर धमकाते हुये यह भी कहा कि मेरा तो कुछ नहीं होगा, मैं सब कुछ मैनेज कर लूंगा, लेकिन तुझे मैं देख लूंगा। जिसकी शिकायत अमन ने थाने में दर्ज करा दी है।