Loading...
अभी-अभी:

Bilaspur: गणेश जी की रोचक मूर्तियां बना रहें मूर्तिकार सुजीत सूत्रधर

image

Aug 29, 2022

बिलासपुर: कोरोना के दो साल बाद सभी जगह गणेश उत्सव इस बार धूम-धाम से मनाने की तैयारी चल रही है। बिलासपुर के मुर्तिकार सुजीत सूत्रधर ऑन डिमांड नयी-नयी मूर्तियां डिजाइन कर रहें है। सुजीत धागों और स्टोन से प्रतिमा बना रहे है जो इस बार गणेशोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसे तोरवा के सिंधी मोहल्ला में स्थापित किया जाएगा।

15 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई 
वैसे तो सुजीत हर साल कुछ नया बनाने की कोशिश करते है इसी चीज को ध्यान में रख कर उन्होनें 15 फीट से ऊंची गणेश की प्रतिमा बनाई है। जिसे मुंबई के लाल बाग के राजा का थीम दिया गया है। इसी को देखते हुए भव्य पांडाल का भी निर्माण किया जा रहा है।

बच्चो के लिए अलग मूर्तियां
सुजीत ने बच्चों के लिए उनकी डिमांड पर सर्कस देखते और पाप कार्न खाते हुए गणेश की मूर्ति  तैयार की है। इसके साथ ही होली खेलते हुए गणेश, बोल बम कावड़ यात्रा पर निकले मूशकों के साथ गणेश की प्रतिमा लोगों को आकर्षित कर रही है।

कीमत 5 हजार से लेकर 75 हजार तक
सुजीत के पास सबसे कम पांच हजार रुपए और सबसे अधिक 75 हजार रुपए कीमत तक की मूर्ति है। ज्यादातर मूर्ति उन्होंने समितियों के आर्डर पर तैयार की हैं।