Loading...
अभी-अभी:

बिलासपुर डिवीजन के पेंड्रा और सरगुजा के आठ स्थानों पर भारी बारिश

image

Jul 9, 2019

ओम शर्मा : राजधानी रायपुर समेत नार्थ छत्तीसगढ़ में मंगलवार को अच्छी बारिश हो सकती है। पिछले कई दिनों से रुक रुककर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन सोमवार को बिलासपुर डिवीजन के पेंड्रा और सरगुजा के आठ स्थानों पर भारी बारिश हुई थी। प्रदेश में दो सिस्टम के जनरेट होने के वजह से यह प्रभाव देखा जा रहा है। पूर्वी उत्तरप्रदेश में लगे पश्चिमी बिहार के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र और 7.6 किलोमीटर तक उपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जबकि पंजाब से नॉर्थ बंगाल की खाड़ी तक दूसरा दबाव बना है। इन दोनों सिस्टम की वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। 

अगले 24 घंटे तक दोनों सिस्टम का प्रभाव रहेगा जिससे आने वाले 48 घंटे तक मौसम की ऐसे ही स्थिति रहेगी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक दो सिस्टम की वजह से नार्थ छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम और कहीं पर तेज बारिश हो सकती है और सेंट्रल पार्ट में एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। सेंट्रल छत्तीसगढ़ जिसमें मुख्य रूप से दुर्ग और बिलासपुर का जो पार्ट है उसमें कुछ स्थानों पर हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। ट्रफ की पोजीशन में अभी चेंज नहीं आ रहा है, इसलिए मौसम की स्थिति में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगा।