Loading...
अभी-अभी:

8 सालों से मुंगेली में क्रिकेट अकेडमी चला रहा ये क्रिकेट प्रेमी, बच्चों को सिखा रहे क्रिकेट के गुण

image

Jul 8, 2019

इन दिनों पूरी दुनिया में क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है ऐसे में मुंगेली के क्रिकेट प्रेमी एक शख़्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिनका नाम है  जलेश। जी हां, सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन चाय बेचकर जीवन यापन करने वाले जलेश यादव का सपना था कि वो टीम इंडिया में क्रिकेट खेले और इसके लिए उसने एड़ी चोटी तक का जोर लगा दिया।

यही वजह है कि क्रिकेट के गुण सीखने उसने छत्तीसगढ़ से मुबंई का सफर  भी तय किया। जहाँ उसने जाने माने क्रिकेट अकेडमी में जॉइन कर कईं सालो तक क्रिकेट की कोचिंग ली। इसके बाद भी उन्हें सफलता नही मिल पायी और इस बीच वह सफलता हाथ नहीं लगने पर उदास होकर पुनः छत्तीसगढ़ जरूर लौट आया। जहाँ जलेश अब अपने सपने को पूरा करने करीब 8 सालों से मुंगेली में क्रिकेट अकेडमी चला रहा है जिसमें सैकड़ो बच्चे क्रिकेट के गुर सिख रहे हैं। क्रिकेट सीखने से लेकर सिखाने के सफर को जलेश ने स्वराज एक्सप्रेस से ख़ास बातचीत में कुछ इस तरह बयां किया है।