Loading...
अभी-अभी:

अब बच्चे के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हितग्राही नहीं होंगे परेशान, शिशु के जन्म होते ही बनेगा जाति प्रमाण पत्र

image

Jul 9, 2019

इशहाक खान : छत्तीसगढ़ में अब शिशु के जन्म होते ही उसका जाति प्रमाण पत्र बनेगा, पिता की जाति के आधार पर यह प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। राज्य सरकार के इस सकारात्मक फैसले को लेकर लोगों मे खुशी का माहौल है साथ ही राज्य सरकार के इस कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे है। अब हितग्राही को बच्चे के जाति प्रमाण पत्र को लेकर परेशान नही होना पडेगा।

एसडीएम कार्यालय में योजना की शुरूआत
बता दें कि आज अंतागढ एसडीएम कार्यालय में इस योजना की शुरुआत की गयी, जिसमें जन्म उपरांत स्थायी जाति प्रमाण पत्र पवन पिता श्रीनाथ जाति मुरिया निवासी घोटूलबेडा को जन्म प्रमाण पत्र उसके पिता की जाति के आधार पर अंतागढ एसडीएम सी एल ओंटी ने प्रदान किया। इस अवसर पर अंतागढ तहसीलदार श्री यदु जी भी उपस्थित थे और अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ सी एल ओंटी ने बताया की स्थायी जाति के प्रमाण पत्र शुरुआत के साथ ही चार जन्म लिए शिशुओं के नाम पर उनके पिता की जाति के आधार पर दिऐ जाने है। जिनमें पवन श्रीनाथ निवासी घोटूलबेडा चंचल टिकेशव निवासी पोडगाव सिपेनद्र दीपक कुमार गुडाबेडा और देवांश रामजीराम बुलावंड शामिल है।

भूपेश सरकार का जनहित में खास फैसला
अब शिशु के जन्म के साथ ही उसका जाति प्रमाण पत्र बन पाएगा। हितग्राही श्रीनाथ ने अपने नवजात शिशु पवन के जाती प्रमाण पत्र को एसडीएम कार्यालय में प्राप्त किया जिसके बाद कहा की सरकार ने ये बहुत अच्छा काम किया है। अब जाति प्रमाण पत्र शिशु के जन्म होते ही बन पा रहा है यह  भूपेश सरकार का जनहित में सबसे खास फैसला है। इसके लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय अंतागढ के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।