Loading...
अभी-अभी:

अवैध रूप से संचालित हुक्का बार में पुलिस का छापा, हुक्का पी रहे युवक युवतियां पुलिस को देखकर भागे

image

Jul 9, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे हुक्का बार में पुलिस ने देर रात छापा मार कर तीन नाबालिगों और एक युवती और हुक्का बार संचालक को गिरफ़्तार किया है। ओमती थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि ब्लूम चौक स्थित एवन कैफ़े में हुक्का बार भी संचालित किया जा रहा है इस सूचना के बाद ओमती थाना पुलिस ने देर रात एवन कैफ़े में छापा मारा तो उस कैफ़े में बडी तादाद में युवक युवतियां हुक्का पीते हुये नजर आये जो कि पुलिस को देख कर भागने लगे।

हुक्के के नशे में चूर युवक युवतियां
बता दें कि पुलिस ने तीन नाबालिगों और एक युवती को पकड़ लिया। ये सभी हुक्के के नशे में चूर थे। पुलिस ने हुक्का बार संचालित करने वाले रंजीत बर्मन को भी गिरफ़्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ कर थाने लेकर आयी और आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया। 

थाना प्रभारी का पूरे मामले पर बयान
ओमती थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि आरोपी हुक्का बार संचालक रंजीत लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है और संभ्रात परिवार के युवक युवतियो को नशे का सामान उनके घरो में भेजने का काम भी करता है जिस वजह से बडी तादाद में शहर के युवा नशे के आदी हो गये हैं। इसके साथ ही कैफ़े की आड में हुक्का बार भी चलाता है। रंजीत के हुक्का बार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी तंबाखू बरामद किया गया है जिसका उपयोग करने पर स्वास्थ्य पर बुरा असर पडता है।