Feb 16, 2024
DURG: 20 फरवरी को IIT भिलाई का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वो उस दौरान जम्मू में होंगे और समारोह में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस तरह PM IIT का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। IIT भिलाई में ही लोकार्पण का यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहेंगे वहीं भाजपा के बड़े पदाधिकारी भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
MINISTRY OF EDUCATION के सचिव के संजय मूर्ति ने 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है। पत्र के माध्यम से IIT भिलाई को सूचना दी है की PM नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का लोकार्पण करने के दौरान IIT भिलाई का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि 358 एकड़ में IIT भिलाई फैला हुआ है। 879.22 करोड़ की लागत से IIT भिलाई बना हैं। IIT भिलाई में 2500 विद्यार्थियों की क्षमता है। वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ रहे हैं।








