Loading...
अभी-अभी:

किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने बीज निगम ने किया बीज का पर्याप्त भंडारण

image

May 7, 2019

रोहित कश्यप : मुंगेली में किसानों को खरीफ फसल के बीज की समय पर पूर्ति हो सके इसके लिए बीज निगम ने कमर कस ली है। कृषि विभाग द्वारा मांग के अनुसार बीज निगम ने बीज का पर्याप्त भंडारण भी कर लिया है। वहीं अब इन प्रमाणित बीजों को समितियों में भी भंडारण किया जा रहा है ताकि किसानों को समय पूर्व ही बीज की उपलब्धता कराई जा सके।

बता दें कि इस बार कृषि विभाग से खरीफ फसल के लिए धान के लिए 16 हजार 600 क्विंटल और सोयाबीन 4 हजार क्विंटल की मांग की गई है। जिसके अनुरूप बीज निगम ने पर्याप्त भंडारण कर लिया है ताकि किसानो को बीज की कोई किल्लत न हो। वहीं अब बीज निगम से समितियों में बीज का भंडारण करीब 41 फीसदी हो चुका है। समितियों में जगह नही होने की वजह से बीज का पूर्ण भण्डारण नही किया जा रहा है। जिसपर बीज निगम की प्रक्रिया प्रभारी डॉ. प्रीति अवस्थी ने किसानों से अपील की है वो समितियो में समय से पहले बीज का क्रय कर खरीफ फसल की तैयारी कर ले जिससे समितियों में जगह खाली होने पर वहां मांग के अनुरूप भंडारण किया जा सके ताकि किसानों को बीज की किल्लत न हो। वहीं सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 2500 किये जाने पर इस बार धान की फसल में इजाफा होने की सम्भावना भी जताई जा रही है।