Nov 17, 2025
7 साल के मासूम का अपहरण नाकाम: 95 CCTV खंगाले, 36 घंटे में पुलिस ने दबोचा आरोपी, बच्चा सकुशल बरामद
कुबेर तोमर संवाददाता सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 7 साल के बच्चे प्रिंस रावत को अगवा करने की साजिश को पुलिस ने महज 36 घंटे में नाकाम कर दिया। त्वरित कार्रवाई, तकनीकी जांच और रात-दिन चले सर्च ऑपरेशन से नन्ही जान बच गई और आरोपी को पुराने बस स्टैंड के पीछे से धर दबोचा गया।
शुक्रवार शाम गायब हुआ मासूम, रातोंरात हरकत में आई पुलिस
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में प्रिंस रावत खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। परिजनों की तलाश बेकार गई तो किडनैपिंग की आशंका हुई। थाना प्रभारी ने तुरंत 16 पुलिसकर्मियों की चार विशेष टीमों का गठन किया और पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर छापेमारी शुरू कर दी।
95 CCTV फुटेज ने खोला राज, ट्रैक हुई हर मूवमेंट
शाम 7 बजे एक सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक बच्चे को जबरन लेकर रीवा की ओर जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच तेज कर दी। पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, रीवा रेलवे स्टेशन, शिल्पी प्लाजा सहित करीब 95 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सेकंड-दर-सेकंड खंगाली गई। आखिरकार एक फुटेज में आरोपी बच्चे को लेकर स्पष्ट दिखा। उसकी लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने रविवार दोपहर उसे पुराने बस स्टैंड के पीछे से पकड़ लिया।
बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस की इस मुस्तैदी ने पूरे क्षेत्र में राहत की लहर दौड़ा दी है।







