Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारंभ, 22 डॉक्टरों की टीम पहुंची

image

Mar 4, 2018

धमतरी। रविवार को धमतरी में छत्तीसगढ़ शासन और इंटरनेशल रोटरी क्लब के सहयोग से एक बड़े सर्जिकल राहत कैंप का आयोजन किया गया है। करीब 10 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में देश के अलग अलग कोने से तकरीबन 22 डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए यहां पहुंची है,जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने किया है।

ऑपरेशन भी निशुल्क...

बताया जा रहा है कि इस शिविर के माध्यम से गंभीर बीमारियों की जांच सहित ऑपरेशन भी निशुल्क किया जाएगा, जहां धमतरी के अलावा पडोसी जिलों से आए मरीजों की भी सर्जरी की जाएगी।

तमाम चिकित्सा सुविधाएं हैं उपलब्ध...

दरअसल जिले के इतिहास में यह अपनी तरह का पहला कैम्प होगा, जिसमें महिलाओं, पुरूषों और बच्चों के हृदय रोग, अस्थि संबंधी विकृतियां सहित कटे-फटे होंठ, चेहरे आदि की प्लास्टिक सर्जरी और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के इलाज सहित तमाम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराईं जाएंगी।

वहीं सर्जरी के लिए जिला अस्पताल और डीसीएच अस्पताल में शल्यक्रिया की सुविधा मुहैय्या कराई गई है। जिले में बडे स्तर पर मेडिकल कैम्प लगाए जाने से लोग खुश हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए कैम्प पहुंचने लगे हैं।

तीन साल पहले जगदलपुर में किया था आयोजन...

गौरतलब है कि तीन साल पहले रोटरी क्लब द्वारा इसी तरह का मेडिकल कैम्प जगदलपुर में भी आयोजन किया गया था, जहां तकरीबन 50 हजार लोगों को इसका लाभ मिला था।