Loading...
अभी-अभी:

बस्तर जिले में झीरम घाटी हमले की जांच नहीं करेगी सीबीआई

image

Dec 23, 2016

रायपुर। नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में झीरम घाटी हमले की जांच सीबीआई नहीं करेगी। राज्य के बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र में झीरम घाटी हमले की सीबीआई जांच के लिए राज्य शासन ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया है कि इसकी जांच पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जा चुकी है। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने इस वर्ष मार्च महीने में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर झीरम घाटी हमले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था. केंद्र सरकार ने इस महीने राज्य शासन को भेजे अपने जवाब में कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के अनुरोध के बाद इस संबंध में सीबीआई और केंद्रीय गृह मंत्रालय से परामर्श लिया गया. इस दौरान पाया गया कि घटना की जांच एनआईए द्वारा की जा चुकी है इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है.

धुर नक्सल प्रभावित दरभा क्षेत्र में 25 मई वर्ष 2013 को नक्सलियों ने कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था. इस घटना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद केंद्र सरकार ने इस घटना की एनआईए से जांच कराने की घोषणा की थी. वहीं राज्य शासन ने भी इस मामले की न्यायायिक जांच कराने का फैसला किया था.छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना की जांच सीबीआई से भी कराने की मांग की थी. जिसके बाद राज्य शासन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसकी जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था।