Loading...
अभी-अभी:

जशपुर में खनिज न्यास निधि के पैसों का खुलकर बंदरबाट, प्रभारी मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

image

Nov 21, 2019

संतोष गुप्ता : जशपुर जिले में जिला खनिज न्यास निधि के पैसों का खुलकर बंदरबाट किया गया है। राजीव गांधी मिशन के तत्कालीन डीएमसी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें पुनः सूरजपुर जिले का डीएमसी बना दिया गया है। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आज जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जिला खनीज न्यास निधि की समीक्षा बैठक ली। बैठक समाप्त होने के बाद तत्कालीन डीएमसी के द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के संबंध मे जानकारी नहीं होने की बात कही।

उन्होंने कहा कि जानकारी लेने के बाद इस संबंध चर्चा करेंगे। वर्ष 2018-19 मे जिले 141 प्राथमिक स्कूलो को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किये जाने हेतु लगभग तीन करोड़ कि राशि डी.एम.एफ से जारी कि गई थी। इस राशि से स्कूलो में रंगाई-पोताई एवं पुट्टी कार्य के अलावा बच्चों के लिये डेस्क, गणवेश, जूता-मोजा, बैग, स्कूल के लिये एल.ई.डी टीवी, गैस सिलेण्डर व चूल्हा का क्रय स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से कराया जाना था लेकिन नियम विरूद्ध घटिया सामानो की खरीदी एक ही फर्म से कराकर पैसो का बंदरबाट किया गया है। कार्रवाई करने के बजाय तत्कालीन डीएमसी को सूरजपुर जिले का डीएमसी बना दिया गया है।