Loading...
अभी-अभी:

भोपाल : स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने पेश किया 1 साल का रिपोर्ट कार्ड

image

Nov 21, 2019

दुर्गेश गुप्ता : आज भोपाल के पलाश होटल में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रेसवार्ता कर कमलनाथ सरकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के 1 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक मौजूदा सरकार ने स्वास्थ सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए राइट टू हेल्थ की पहल की है जिसको क़ानूनी रूप से तयार करने के लिए एक ड्राफ़्टिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा तयार किया गया मसौदा एडवायज़री बोर्ड को सौंपा जाएगा इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि राइट टू हेल्थ का विधेयक सरकार विधान सभा की आगामी शीतक़ालीन शत्र को पेश को किया जा सकता है।

चिकित्सकों की सीधी भर्ती प्रक्रियाधीन
स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए प्रदेश में चिकित्सकों और चिकित्सालय से जुड़े स्टाफ़ की कमी को पूरा करने नई नियुक्तियां की जा रही है। प्रदेश में अब तक 600 संबिदा एनएचएम चिकित्सकों,1002 बंधपत्र चिकित्सकों, और 547 पीएससी बेकलोग चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही हैंं साथ ही 100 सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सीधी भर्ती प्रक्रियाधीन में है। महानगरों में बेहतर स्वास्थ व्यवस्थाओं के लिए हर वार्ड में संजीवनी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। तुलसी सिलावट ने बताया मौजूदा सरकार ने प्रदेश में मिलावट के खिलाफ शंखनाद किया था। लिहाजा प्रदेश में खाने पीने के पदार्थों मे हो रही मिलावट को जड़ से मिटा दिया गया है साथ ही जो लोग मिलावाट कर रहे थे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की गई है। अभी तक 32 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाई की जा चुकी है। 

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा बीमारियों का प्रकोप
प्रदेश में लगातार बढ रही डेंगू,मलेरिया,चिकन गुनियाँ जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए सरकार लगातार कार्ययोजना बना कर काम कर रही हैं प्रदेश की सभी जनता को स्वास्थ्य की उचित सुविधा मिल पाए उसके लिए पूरे प्रदेश में 70 स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 701 उप स्वास्थ केंद्र बनाए जा रहे हैं इसके साथ ही 42 नवीन स्वास्थ संस्थाए बनाई जा रही हैं।