Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 बंद, यात्रियों को ​हो रही परेशानी

image

Nov 21, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को गुरूवार से एक माह के लिए बंद कर दिया गया है इस प्लेटफार्म पर  कोई भी ट्रेन नही आयेगी। पश्चिम मध्य रेल जोन के द्वारा इस प्लेटफार्म के अपग्रेडेशन का काम शुरू किया गया है। यह काम एक माह में पूरा होगा तब तक के लिए इस प्लेटफार्म को बंद कर दिया गया है। 

छह नंबर प्लेटफॉर्म पर भेजी जा रही ट्रेने
इस प्लेटफार्म पर आने और जाने वाली ट्रेनों को दो से लेकर छह नंबर के प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा है और चार ट्रेनों को मदन महल स्टेशन से रवाना किया जा रहा है प्लेटफार्म नंबर के पूरी तरह से अपग्रेड होने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी। तीन माह पूर्व भी जबलपुर रेलवे स्टेशन को एक माह के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था तब सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड किया गया था अब प्लेटफार्म नंबर एक को अपग्रेड करने के लिए एक बार फिर स्टेशन की व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है।

यात्रियों को बदलाव से हो रही परेशानी
बता दें कि, बार बार किये जा रहे ऐसे बदलाव से यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही ट्रेनों के संचालन में भी परेशानी आ रही है। अन्य प्लेटफार्म में ट्रेनों का दबाव बढ़ने की वजह से ट्रेने लेट हो रही हैं हालांकि रेल प्रशासन ने दावा किया है की यात्रियों को परेशानी नही होगी इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मिल कर यात्रियों के आने जाने के लिए अलग से व्यवस्थाये की हैं।