Loading...
अभी-अभी:

कोरबा में सायबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेमीनार का आयोजन, थाना प्रभारियों ने लिया हिस्सा

image

Jul 9, 2019

मनोज यादव : जिले में जिस गति से सायबर क्राईम के आंकड़े बढ़ रहे हैं उसके मुकाबले अपराधों की विवचेना नहीं हो पा रही है। ऐसे अपराधों की विवेचना में तेजी लाने के साथ ही विवेचकों को जरुरी जानकारियों से अवगत कराने के लिए जिला पंचायत में सायबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ ही विवेचना अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

कोरबा में सायबर क्राईम का दायरा बढ़ा
बता दें कि महानगरों की तर्ज पर अब कोरबा में भी सायबर क्राईम का दायरा बढ़ा है। समय के साथ अपराधी भी हाईटेक हो चुके हैं और नए नए तरीकों से अपराध घटित कर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं। सायबर क्राईम से जुड़े अपराधों की विवेचना करने में पुलिस को कहीं न कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि उनके पास वे संसाधन नहीं होते जिनकी उन्हें आवश्यकता है। 

सायबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेमीनार का आयोजन
पुलिस की इसी कमजोरी को दूर करने के लिए विशेषज्ञों के माध्यम से सायबर क्राईम से संबंधित अपराधों की विवचेना के लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में रविवार को जिला पंचायत में पुलिस कर्मियों के लिए एक दिवसीय सायबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन सेमीनार का आयोजन किया गया। पुणे से आए दो सदस्यीय टीम ने पुलिस कर्मचारियों को और अधिकारियों को सायबर अपराधों से निबटने का प्रशिक्षण दिया साथ ही उन्हें बताया गया,कि कैसे इन अपराधों की विवेचना में तेजी लाई जा सकती है।

सायबर क्राईम प्रशिक्षण में थाना चौकी प्रभारियों ने लिया हिस्सा
एक दिवसीय सायबर क्राईम प्रशिक्षण में जिले के सभी थाना-चौकी के प्रभारियों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं इस मौके पर बड़ी संख्या में विवचेना अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण शिविर से पुलिस को काफी लाभ मिलेगा और सायबर अपराधों की विवचेना में तेजी आएगी।