Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः सालों से चल रहा शिक्षक बिना स्कूल, छात्रों का भविष्य हो रहा अंधकारमय

image

Jul 9, 2019

भूपेन्द्र सिंह- जिले के तमनार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम महलोई में हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन तो वर्ष 2011 में कर दिया गया, लेकिन 9 साल बाद भी यहां के छात्र-छात्राओं को एक शिक्षक भी व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग कराने में नाकाम रहा है। हालांकि शिक्षकों के व्यवस्था की मांग को लेकर अभिभावकों व छात्र छात्राओं द्वारा कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर, अपनी समस्या से अवगत कराया गया है। बावजूद इसके जिला प्रशासन के लापरवाह रवैय्ये के कारण ग्राम महलोई हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों के कमी की समस्या निरन्तर बनी हुई है।

स्कूली विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट का किया गया घेराव

इसी संदर्भ में नाराज स्कूली विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया और उन्होंने जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप शिक्षकों की समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग रखी गयी। शिक्षकों के अभाव में बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय हो रहा है। बार-बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही की एक्शन लिया गया। इन सभी बातों से स्थानीय लोग व छात्र बहुत क्षुब्ध हैं। तभी उन्होंने अतिशीघ्र इस समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शीघ्र व्यवस्था न होने की स्थिति में छात्रों व अभिभावकों द्वारा स्कूल बंद किये जाने की बात भी कही है।