Loading...
अभी-अभी:

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, लोगों से की पेड़ लगाने की अपील

image

Jun 24, 2019

भूपेंद्र सिंह : रायगढ़ में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ की महिला सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम सभापति सलीम नियारिया सहित महिला सदस्यों ने भाग लिया। उनके द्वारा बूढ़ी माई गार्डन में नीम, गुल मोहर, शीशम, पारिजात आदि पौधों का रोपण किया गया। 

महिला सम्मेलन की अध्यक्षा ने बताया कि उनके द्वारा वर्ष 1997 से लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है, महिला संगठन के द्वारा वृक्षा रोपण ही नहीं,पौधों की सुरक्षा भी की जाती है, ताकि पौधे पेड़ बन सके। पर्यावरण के संतुलन के लिए उनके द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जाता है और आगे भी जारी रहेगा।

नीति आयोग ने 2030 तक 40 प्रतिशत पीने की पानी की कमी होना बताया है,इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए देश के हर नागरिक को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा और आने वाली विकराल समस्या में कमी लाने पर विचार करना होगा। वहीं मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक ने भी पौध रोपण किया। इस कार्य के लिए उनके द्वारा महिला टीम की सराहना की गई। उन्होंने लोगों से पौध रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए आह्वान भी किया। महिलाओ द्वारा वहां उपस्थित बच्चों एवं बड़ो को तुलसी पौधा भी वितरित किया गया।