Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर की ग्राम पंचायतों में हो रहा घोटाला, लाखों रूपये की योजनाओं का पैसा सरपंच और सचिव ने डकारा

image

Jun 24, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले में ग्राम पंचायतों में घोटालों के मामले आये दिन सामने आते हैं। लेकिन अधिकारी इन पर कोई कारवाई नहीं करते हैं। शाजापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चौसला कुल्मी में सिर्फ कागजों में ही सीसी रोड और नाली निर्माण कर दिया गया। लाखों रुपये की योजनाओं का पैसा सरपंच और सचिव ने मिल कर निकाल लिया और जमीन पर अभी तक कोई भी निर्माण कार्य नही करवाया।

बता दें कि 1 साल के बाद भी 10 लाख रुपये से भी अधिक राशी निकाल कर स्वयं के काम में लिया और शासन को चूना लगाया गया। जिला पंचायत सीईओ शितिज सिंघल से जब इस मामले पर बात करनी चाहिए तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। अगर ऐसे ही कागजों में निर्माण कार्य होते रहे और अधिकारी कार्रवाई करने से बचते रहे तो भ्रष्टाचार खत्म होने की जगह ज्यादा होने लगेगा। जनता का पैसा भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी यूंही लूटते रहेंगे।