Loading...
अभी-अभी:

लोरमीः राजीव गांधी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की मान्यता खतरे में

image

Mar 5, 2018

लोरमी। राजीव गांधी कॉलेज में विज्ञान संकाय की मान्यता खतरे में आ गई है। लोरमी विधानसभा में केवल 1 बड़ा कॉलेज है, जहां हजारों छात्र छात्राएं अपना भविष्य गढ़ रहे हैं।

पिछले वर्ष ही मिली थी मान्यता...

लम्बे समय से मांग के बाद यहां पिछले वर्ष ही विज्ञान संकाय को मान्यता मिली है, लेकिन बिलासपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त लोरमी राजीव गांधी कॉलेज में कुछ दिनों पहले बिलासपुर विश्वविद्यालय से निरीक्षण के लिए टीम आई थी जिन्होंने जांच के बाद अतिरिक्त भवन और प्रैक्टिकल लैब कॉलेज में नहीं होने पर मान्यता को रद्द करने की बात कही है।

200 छात्रों के भविष्य का सवाल...

वहीं इस पूरे मामले में कॉलेज प्रबंधन अतरिक्त कक्ष की मांग को लेकर पत्र लिखने की बात कह रहा है। विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले 200 छात्रों के भविष्य को देखते हुए पूर्व में छात्र संगठनों ने विज्ञान संकाय की मान्यता को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया है।

नहीं होने देंगे मान्यता रद्दः पूर्व विधायक

फ़िलहाल यहां विज्ञान संकाय में पढ़ने वाले 200 छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है, इस पूरे मामले में पूर्व विधायक और जेसीसीजे केंद्रीय उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने कहा पहले बिलासपुर सिम्स में जांच कर वहां की मान्यता खत्म करें फिर लोरमी कॉलेज की बात करेंगे। उन्होंने कहा किसी भी हालत में विज्ञान संकाय की मान्यता रद्द नहीं होने देंगे।