Loading...
अभी-अभी:

शिक्षक की मनमानी, अपनी मर्जी से स्कूल आता है और हाजिरी भर कर लौट जाता है, अभी तक नहीं हो पाई कोई कार्यवाही..

image

Jan 24, 2020

दिलशाद अहमद : ऐसा शिक्षक जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारी भी डरते हैं, यह शिक्षक अपनी मर्जी से स्कूल जाता है और मनचाहा हाजिरी भर कर स्कूल से लौट जाता है। इस स्कूल में 10 साल से पदस्थ शिक्षक का स्कूल के छात्र नाम तक नहीं जानते हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत करने के बावजूद अधिकारी इस शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। हालांकि अधिकारी भी यह मान रहे हैं। कि शिक्षक अपनी मनमानी कर रहा है बावजूद इसके कोई भी अधिकारी शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। 

शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं
बता दें कि, सूरजपुर जिले का दूरस्थ ओडगी ब्लॉक का खोहर पारा प्राइमरी स्कूल जहां 2 शिक्षक पदस्थ हैं। स्थानीय लोग और स्कूल में पदस्थ शिक्षक का आरोप है कि स्कूल के हेड मास्टर इंद्रपाल सिंह पिछले 10 सालों से इस स्कूल में पदस्थ हैं, लेकिन वे प्रतिदिन स्कूल नहीं आते हैं। महीने में एक या दो बार स्कूल आकर वे हाजिरी रजिस्टर में हाजिरी भर कर वापस चले जाते हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार शिकायत के बावजूद शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। स्थिति यह है कि स्कूल के बच्चों को अपने हेड मास्टर का नाम तक नहीं पता है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक का आरोप है कि इंद्रपाल सिंह कांग्रेस पार्टी के नेता भी हैं जिसकी वजह से उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है।

मामले की जांच कर कार्यवाही की बात 
जब इस मामले पर स्वराज एक्सप्रेस ने संकुल प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पहले भी इस स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें शिक्षक इंद्रपाल सिंह गैरहाजिर पाए गए थे। जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए बड़े अधिकारियों को पत्र लिखा था, जिस पर नाराज होकर इंद्रपाल सिंह ने संकुल प्रभारी पर जातिगत गाली देने का झूठा मामला दर्ज करा दिया था। जिसकी वजह से उनके बड़े अधिकारी डरे हुए रहते हैं और आरोपी शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। मामले के मीडिया में आने के बाद अब संबंधित अधिकारी मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे हैं।