Loading...
अभी-अभी:

होमगार्ड सैनिकों ने वेतन की मांग को लेकर अशोकनगर विधायक ​को सौंपा ज्ञापन

image

Jan 24, 2020

राजेश दुबे : प्रदेश भर के होमगार्ड सैनिकों के साथ अशोकनगर जिले के होमगार्ड सैनिकों ने पूरे साल की सेवा एवं वेतन की मांग का एक ज्ञापन अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी को दिया। विधायक जज्जी ने होमगार्ड सैनिकों की मांग को लेकर गृहमंत्री बाला बच्चन से बात की है। गृहमंत्री ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है।

होमगार्ड सैनिकों का हो रहा शोषण
बता दें कि, जिले के करीब आधा सैंकड़ा से ज्यादा होमगार्ड सैनिकों ने विधायक कार्यालय पर विधायक जजपाल सिंह जज्जी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। सैनिकों का कहना है कि वह अन्य सुरक्षा बलों के समान कार्य करते हैं। मगर उनके साथ कई तरह के शोषण किये जाते हैं। सैनिकों का कहना है कि उनको उनसे साल में 10 महीने काम कराया जाता है बाकी दो महीने वह बेरोजगार रहते हैं। इस समय इनको परिवार का पालन पोषण करना कठिन होता है। साथ ही उनका कहना है नए भर्ती किये जा रहे होमगार्ड सैनिकों को स्वयंसेवी लिखा जा रहा है जबकि उनका चयन अन्य कर्मचारियों की तरह होता है। 

होमगार्ड सैनिकों की मांग को सीएम के संज्ञान में लाने का आश्वासन
सैनिकों ने हाल ही में विभाग द्वारा जारी किए गये आदेश से खफा हो कर विधायक जज्जी को ज्ञापन दिया है। उन्होंने विधायक से मांग की है कि शासन स्तर पर इस मामले में हस्तक्षेप करा कर उनकी मांगों को पूरा कराये। विधायक जज्जी ने तुरंत इस मुद्दे पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन से बात कर होमगार्ड सैनिकों की समस्या से अवगत कराया। गृहमंत्री ने विधायक को बताया कि उनको भी इसी तरह का ज्ञापन मिला है। होमगार्ड सैनिकों की इन मांगों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है।