Loading...
अभी-अभी:

धान खरीदी में इस बार समितियों की मुसीबत नहीं हो रही कम, लचर व्यवस्था से किसान परेशान

image

Dec 18, 2018

दिलीप साहू : नवागढ़ के सहकारी समितियों में किसानों के समर्थन मूल्य पर खरीदी किये जा रहे धान खरीदी में इस बार समितियों की मुसीबत कम होने का नाम नही ले रही धान खरीदी की प्रशासनिक लचर व्यवस्था ने किसानों व समितियों को पहले से ही परेशानी में डाले रखा एक तरफ जहां समितियों को किसानों के खरीदी किये जाने वाले धान को पुराने बारदाना में तय अनुपात पर खरीदी के नियम से पुराने बारदाना की कमी से जूझना पड़ा।

बता दें कि अब तक इस समस्या का हल नही निकल पाया वही खरीदी केंद्रों में हजारों किवंटल धान खरीदी किये खुले आसमान के नीचे पड़ा है। जिसकी परिवहन नही होने से समिति की मुसीबत जगह की कमी से बढ़ी थी वही रविवार रात से हो रही बे मौसम वर्षा से धान भीगने लगी है जिससे समिति की समस्या और ज्यादा विकराल हो गई इस स्थिति में धान को काफी नुकसान पानी की वजह से होने का अनुमान है।

वहीं खरीदी केंद्रों में पानी भरने से खरीदी बन्द हो गई  है जिले में समितियों द्वारा खरीदी किये धान परिवहन उचित रूप से तय नही होने के कारण समस्या बढ़ी ओर इसके कारण समितियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।