Mar 24, 2017
'फिल्लौरी' के रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड ने एक सीन को हटवा दिया। फिल्म में अनुष्का शर्मा एक भूत शशि के किरदार में हैं। इस सीन को हटाने का वजह ये बताई गई कि नहाते समय हनुमान चालीसा नहीं पढ़ी जाती। फिल्म के एक दृश्य में अनुष्का के भूत से जब सूरज डर जाते हैं तो वे बाथटब में बैठ जाते हैं और हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं। सेंसर बोर्ड को 'फिल्लौरी' का यह सीन ठीक नहीं लगा है।
बोर्ड ने यह भी वजह बताई है कि हनुमान चालीसा पढ़ने से भूतों के भाग जाने की मान्यता है। ऐसे में उस सीन में सूरज के हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद भी भूत वहीं मौजूद रहती हैं। बोर्ड का मानना है कि फिल्म का यह दृश्य धार्मिक भावनाओं को भी चोट पहुंचा सकता है। सेंसर बोर्ड ने यह भी आदेश दिया कि फिल्म से पहले यह डिस्क्लेमर भी लगाया जाए कि यह फिल्म भूत या किसी भी तरह के अन्धविश्वास को बढ़ावा नहीं देती है। साथ ही कुछ जगहों पर फिल्माए गए दृश्य पर भी डिस्क्लेमर लिखने की बात कही है।
'समीर' फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे जीशान मोहम्मद जब हीरो से कहता है 'एक मन की बात कहूं? तुम केरेक्टर अच्छा बना लेते हो!' इस पर हीरो कहता है,'वैसे सर, चाय से चू*****या बनाना आप ही से सीखा है।' गौर करने वाली बात ये है कि सेंसर बोर्ड को दूसरी लाइन में कहे गए आपत्तिजनक शब्द से कोई दिक्कत नही है।