Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते है UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

image

Mar 24, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की संभावना है। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में धान खरीदी की व्यवस्था को देखने के लिए छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री से इच्छा जाहिर की है। धान खरीदी की व्यवस्था को देखने के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से फोन पर बातचीत हुई है। साथ ही सीएम रमन से सीएम योगी को रायपुर आने का न्योता दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो मंत्री और अफसरों के दल के साथ वह अगले हफ्ते रायपुर के दौरे पर आ सकते हैं। गौरतलब है कि छत्‍तीसगढ़ में किसानों को फसल का सही दाम मिल सके इसलिए राज्‍य सरकार समर्थन मूल्‍य पर धान खरीदी का कार्यक्रम काफी तेजी से चला रही है और इसके साथ ही इसकी व्‍यवस्‍था भी काफी अच्‍छी तरह की गई है।