Aug 27, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया 27 अगस्त को 42 साल की हो गई हैं . नेहा इन दिनों अपने पति और बच्चों के साथ लाइफ बीता रही हैं, नेहा अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. नेहा धूपिया का जन्म 1980 में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. नेहा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और फिल्मों में भी कई बेहतरीन किरदार निभाए. नेहा फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं. नेहा ने साल 2018 में अंगद बेदी से शादी कर ली थी . जैसे ही नेहा की तस्वीरें वायरल हुई तो उनके फैंस यह देख कर काफी हैरान हो गए थे. नेहा और अंगद बेदी को 2017 में जहीर खान और सागरिका की शादी में साथ देखा गया था, कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली . नेहा और अंगद के दो बच्चे हैं - मेहर और बेटा गुरिक, नेहा आजकल फिल्मों से दूर है. नेहा को लेकर ये भी चर्चा होती थी कि शादी से पहले युवराज सिंह, स्क्वैश खिलाड़ी ऋत्विक भट्टाचार्य और जेम्स सिल्वेस्टर के साथ उनके संबंध थे . नेहा का रिश्ता ऋत्विक के साथ 10 साल तक चला, पर ये संबंध ज्यादा नही चल पाया.