Aug 27, 2022
श्रीकांत त्यागी मामले में सियासत जारी है। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले में बड़ा दावा किया है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने श्रीकांत त्यागी का जुड़ाव बीजेपी से होने का आरोप लगाया है। सपा सुप्रीमो ने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए बयान दिया है। उन्होंने कहा बीजेपी नीत सरकार के कार्यकाल में राज्य में चोरी, लूट, डकैती की वारदात बढ़ी हैं। बता दें कि अखिलेश यादव शनिवार को नोएडा दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
BJP से जुड़े गालीबाज नेता
श्रीकांत त्यागी मामले में भाजपा को घेरे में लेते हुए सपा प्रमुख ने कहा,"बीजेपी नेता ने जिस तरह से एक महिला के साथ अभद्रता की, यह बीजेपी के चरित्र को दर्शाता है। घटना के बाद वहां पहुंचे बीजेपी सांसद को यहां तक कहना पड़ा कि हमें शर्मिंदा होना पड़ रहा है कि हमारी सरकार है। यही नहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी राज्य के अस्पतालों का दौरा करने के बाद ये कहना पड़ा था कि हम शर्मिंदा हैं, यहां हमारी सरकार है।" गौरतलब है कि बीजेपी ने त्यागी का पार्टी के साथ किसी भी तरह के जुड़ाव का खंडन कर दिया है।
BJP राज में बढ़ा क्राइम
मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा,"उन्होंने कहा था कि नाले में अगर पाइप लगा दो और उस पर स्टोव रख दो तो चाय बन जाएगी। कुछ लोगों ने नाले में पाइप लगाने का प्रयास किया। उनका स्टोव तो नहीं जला, लेकिन नाले में पाइप के रास्ते से चोर एक ज्वैलर की दुकान में घुस गए तथा करोड़ों रुपए का सामान लूट लिया।" सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की सत्ता में राज्य में चोरी, लूट, डकैती जैसे अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है।








