Loading...
अभी-अभी:

दमदार ट्रेलर के साथ आई 'मणिकर्णिका' कहा हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां आजादी का उत्सव मनाये

image

Dec 18, 2018

कंगना रनौत ने मंगलवार को अपनी बिग बजट फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है ट्रेलर दमदार है कंगना रनौत ने अपने अवतार से ही मीडिया को प्रभावित कर दिया था और ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही उन्होंने महफिल ही लूट ली है फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को रानी लक्ष्मी बाई के शुरुआती दिनों से लेकर अंग्रेजों से लोहा लेने तक की कहानी दिखाई गई है। कभी कंगना एक ममतामयी मां के रूप में नजर आ रही हैं, तो कभी वही दुश्मनों से लोहा लेते हुए तलवारबाजी करती दिख रही हैं।

फिल्म के डायलॉग्स भी दमदार

- 'हम लड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियां आजादी का उत्सव मनाये, हम लड़ेंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को पुर्नजीवित करेंगे।

- 'बेटी उठ खड़ी होती है तभी विजय बड़ी होती है...'

- मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी...''मैं वो मशाल बनूंगी जो हर भारतीय के अंदर आजादी की भूख बनकर दहके...'

- झांसी आप भी चाहते हैं और मैं भी... फर्क सिर्फ इतना है आपको राज करना है और मुझे अपनों की सेवा...'

मर्दानी के अलग अलग रूप में दिखी मणिकर्णिका

बता दें की हाल ही रिलीज़ हुआ ट्रेलर देखकर आप भी उस जमाने में चले जायेंगे जी जमाना झाँसी की रानी का था यानि समझ ही सकते हैं कितना दमदार होगा ये ट्रेलर इसमें आपको रानी लक्ष्मी बाई के बचपन से लेकर शादी और फिर अंग्रेजों से लड़ने वाली मर्दानी के अलग अलग रूप देखने को मिलेंगे. ट्रेलर रिलीज से पहले लगातार फिल्म के स्टार कास्ट का लुक रिवील किया जा रहा था.

ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके

इस ट्रेलर में झांसी की रानी के रूप में कंगना रनौत का एक निडर और साहसी रूप नजर आ रहा है यानि बहुत ही बोल्ड अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं कंगना इसके टीज़र को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था लेकिन ट्रेलर देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे फिलहाल फैंस इस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं ट्विटर पर कंगना की फिल्म का ये ट्रेलर ट्रेंडिंग में बना हुआ है मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रजों से जंग तक की कहानी दिखाई जाएगी जिसे आपने अब तक किताबों में पढ़ा ही है।

14 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं

इस फिल्म में कंगना ने मनु से रानी लक्ष्मीबाई बनने तक का सफर निभाया है फिल्म के लिए उन्होंने सारी ताकत झोंक दी इतना ही नहीं खबर हैं कि इस फिल्म के लिए कंगना ने 14 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं निर्देशक कृष के फिल्म के बीच से चले जाने के बाद कंगना ने पैच वर्क सहित फिल्म के कई शूट्स अपने डायरेक्शन में पूरे करवाए फिल्म में विलेन डैनी डेन्जोंगपा गुलाम गौस खान की भूमिका में हैं बता दें गुलाम गौस खान रानी लक्ष्मीबाई के मुख्य कमांडर थे।

फिल्म के लिए 150 साल पुराने हथियारों का किया इस्तेमाल

जब झांसी के किले पर अंग्रेज अधिकार करने पहुंचे तब उनके नेतृत्व में ही रानी के तोपचिओ ने ब्रिटिश खेमे में खलबली मचा दी थी इसके अलावा फिल्म में जिशू सेनगुप्ता महाराजा गंगाधर राव बने हैं फिल्म में 150 साल पुराने हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म का बजट 225 करोड़ जा रहा है।