Loading...
अभी-अभी:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जीता सभी का दिल, पर्दे पर निभाए ये 5 मोस्ट पॉपुलर किरदार

image

Jan 27, 2019

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ठाकरे इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं अच्छा बिजनेस कर रही है शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक में नवाजुद्दीन किरदार में इस तरह ढल गए हैं कि हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है। इससे पहले नवाजुद्दीन एक और बायोपिक मंटो में नजर आए थे फिल्म भले ही सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन क्रिटिक्स ने नवाजुद्दीन के काम की सराहना की थी नवाजुद्दीन पिछले कुछ साल में ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनका किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया है आगे की स्लाइड में देखिए नवाज के ऐसे ही किरदारों के बारे में।

फैजल खान

गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल खान के किरदार से तो हम सभी वाकिफ हैं फिल्म के दूसरे पार्ट की जिम्मेदारी नवाजुद्दीन के कंधों पर ही था इस फिल्म ने नवाजुद्दीन को इतना मशहूर कर दिया कि उन्हें लोग फैजल खान के नाम से बुलाने लगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर पहली फिल्म थी जिसने नवाजुद्दीन के लिए बॉलीवुड में कमर्शियल फिल्मों के द्वार खोल दिए अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा, रीमा सेन, जयदीप अहलावत, रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव और तिग्मांशु धूलिया मुख्य भूमिका में हैं।

गणेश गायतोंडे

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स दर्शकों को बेहद पसंद आई फिल्म में नवाजुद्दीन के किरदार गणेश गायतोंडे की काफी सराहना की गई उनका यह किरदार इतना मशहूर हो गया है कि कुछ लोग उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम से नहीं बल्कि गणेश गायतोंडे के नाम से जानने लगे हैं। बता दें कि सेक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे एक गैंगस्टर होता है वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान इंस्पेक्टर सरताज सिंह की भूमिका में और एक्ट्रेस राधिका आप्टे रॉ ऑफिसर की भूमिका में होती हैं। 

रमन

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म रमन राघव 2.0 एक साइको थ्रिलर बेस्ड कहानी है यह कहानी 1960 के दशक की है नवाजुद्दीन फिल्म में रमन नाम के सीरियल किलर बने हैं मुख्य किरदार के रूप में नवाजुद्दीन आवाज ऊंची किए बगैर असर छोड़ते हैं फिल्म के कई डायलॉग और मीम्स सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हुए थे गैंग्स ऑफ वासेपुर के बाद अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ये दूसरी फिल्म है जिसमें नवाजुद्दीन मुख्य भूमिका में हैं।

दशरथ मांझी

मांझी: द माउंटेन मैन फिल्म में दशरथ मांझी का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ये सबसे बेहतरीन किरदार कहें तो कुछ गलत नहीं होगा सिनेमा अपने जरिए साधारण इंसान को नायक बनाता है निर्देशक केतन मेहता की मांझी सच्चे अर्थों में यह काम करती है बिहार के गया जिले में स्थित गहलोर गांव और वजीरगंज ब्लॉक के बीच एक ऊंचे पहाड़ को काटकर रास्ता बना देने वाले दशरथ मांझी (1934-2007) को हमारे सामने सामने लाती है।

चांद नवाब

फिल्म बजरंगी भाईजान में चांद नवाब के किरदार की बात ना करें ऐसा कैसे हो सकता है फिल्म में कई सीन ऐसे हैं जब नवाजुद्दीन, सलमान खान पर भारी पड़ते हैं पाकिस्तान से आई एक मां की 6 साल की बच्ची (हर्षाली) जब भारत में छूट जाती है तो सलमान खान उसे उसके परिवारवालों से मिलाने का जिम्मा लेते हैं। ऐसे में सलमान खान की मदद करता है एक पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब। नवाजुद्दीन द्वारा निभाया गया ये किरदार असल जिंदगी के चांद नवाब से प्रेरित थी।