Loading...
अभी-अभी:

गदर फिल्म के गाने पर लोगों ने लगाए देश विरोधी नारे, दो पक्षों में जमकर हुआ विवाद

image

Jan 28, 2019

राजेन्द्र शर्मा - राजगढ़ जिले के खुजनेर में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में स्कूली बच्चे गदर फिल्म के एक गाने पर डांस कर रहे थे डांस के दौरान कुछ लोगों ने देश विरोधी नारे लगा दिए इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई कुछ उपद्रवियों ने कार्यक्रम में कुर्सियों की तोड़फोड़ कर दी इसी बीच एक विशेष संप्रदाय के लोग हथियार लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए जिससे पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल हो गया  पूरा नगर बंद हो गया।

घटना के बाद नगर में धारा 144 लागू

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं एडिशनल एसपी, एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा घटना के बाद नगर में धारा 144 लागू कर दी गई अब पूरी तरह से हालात सामान्य है। पुलिस ने इस मामले में 10 से ज्यादा लोगों को राउंडअप किया है। इस मामले में दोनों पक्षों के 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

दोनों पक्षों की शिकायत पर 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस मामले की जांच में जुटी है भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज शर्मा कह रहे हैं मुझे पता चला पीछे से कोई नहीं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे इसी प्रकार घटनास्थल पर मौजूद श्याम यादव भी कह रहे हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद विवाद हुआ हालांकि पुलिस अभी इस तरह की घटना से इंकार कर रही है। पुलिस का मानना है जांच के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।