Loading...
अभी-अभी:

आंधी और तेज बारिश से किसानों की फसल बर्बाद

image

Oct 8, 2017

मध्यप्रदेश के बड़वानी मे शनिवार की रात हुई आंधी के साथ तेज बारिश ने किसानों के सामने संकट खड़ा कर दिया। किसानों की करीब 65 से 70 फीसदी फसल खराब हो गई है। किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा कर फसल बीमा की मांग की है।

इस बारिश में मक्का कपास सहित अन्य फसले करीब 70 प्रतिशत खराब हो गई, जिससे जिले का किसान फिर कर्ज तले दबने को मजबूर होता दिखाई दे रहा है। किसानों की माने तो अब तक कृषि के नाम पर लिया कर्ज ही चुका नहीं पाये थे और उस पर हुई इस बारिश ने सारी फसल चौपट कर दी है।

ऐसी स्थिति में किसान क्या करें, फसलों की स्थिति को लेकर भारतीय किसान संघ ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बर्बाद फसलों का सर्वें कर किसानों को प्रधानमंत्रई फसल बीमा का लाभ देने सहित अन्य मांगें रखी गई है। वहीं तहसीलदार राजेन्द्र भाखला ने ज्ञापन लेते हुए पटवारियों को निर्देशित किया हैं कि खेतों में जाकर फसलों का सर्वें करें और जिन-जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उनके लिए शासन स्तर से जो सम्भव मदद दी जाए।