Loading...
अभी-अभी:

इंजीनियर्स पर बिफरे निगम अध्यक्ष, बोले - फांसी पर लटका देंगे....गली-गली मुंह काला करवा देंगे..

image

Jul 15, 2017

सागर : नगर निगम  परिषद की बैठक में गलत तरीके से जवाब मिलने और मॉनिटरिंग एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर व इंजीनियर द्वारा गुमराह किए जाने से नगर निगम अध्यक्ष राज बहादुर सिंह बिफर पड़े। सवालों का जवाब दे रहे एजिज कंपनी के मैनेजर को हड़काते हुए निगम अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग क्या ठेकेदार के गुलाम हो गए हैं, आप उतना ही झूठ बोले जितना बचा सके, वरना आपकी सेहत खराब हो जाएगी।

ठेकेदार पर गुस्सा निकालते हुए राजबहादुर सिंह ने कहा की तरीके से काम नहीं किया तो गली-गली में मुह काला करा देंगे। निगम की इंजीनियरों की ओर मुखातिब होकर गुस्से में कहा कि काम हो नहीं रहा हैं और पेमेंट कराये जा रहे हो, आप लोग को फांसी पर लटका देंगे। अध्यक्ष के तल्ख रुख को देखकर कुछ देर के लिए परिषद की बैठक में सन्नाटा पसर गया। इस मामले में ठेकेदार ने बात करने से मना कर दिया ।