Jul 15, 2017
जबलपुर : जीएसटी को लेकर देश भर के व्यापारियों में भ्रांति बनी हुई। एक तरफ जहां सरकार इस टैक्स को सही मान रही हैं तो वहीं दूसरी ओर व्यापारी इस टैक्स को समझ नही पा रहे हैं। लिहाजा जबलपुर में जीएसटी को लेकर एक परिचर्चा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सांसद राकेश सिंह, कलेक्टर महेशचंद चौधरी सहित जिले भर के व्यापारी शामिल हुए।
इस परिचर्चा में व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर आने वाली समस्या सरकार के नुमांइदे के सामने रखी। सांसद राकेश सिंह भी मान रहे हैं कि जीएसटी के लागू होने के बाद से कुछ व्यापारी इसे समझ नही पा रहा हैं। जबकि दुनिया के 160 देशों में ये कई साल पहले लागू हो चुका हैं। ऐसे में भारत में भी इसे लागू कर व्यापारियों के हितो को ध्यान में रखना चाहिए।








