Loading...
अभी-अभी:

कर्ज से पीड़ित किसानों से मुलाकात करेंगे सिंधिया

image

Jul 13, 2017

भोपाल : कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज सीहोर जिले के दौरे पर हैं। सीहोर के इछावर में कर्ज से पीड़ित किसानों के परिजनो से मुलाकात करेंगे। गुरूवार सुबह भोपाल पहुंचे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। किसानों के मुद्दे पर आगे की रणनीती बनाई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसान मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हैं। सिंधिया ने प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस को अभी से तैयारी करने का मशविरा दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की हैं। ज्योतिरादित्य भी अपने पिता माधवराव सिंधिया की तरह ही सक्रिय हैं। पार्टी ने सिंधिया को अब तक जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उन्होंने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया हैं।