Loading...
अभी-अभी:

नाबालिग को बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म 

image

Jul 13, 2017

डिण्डोरी : समनापुर थानातर्गत काेकाे बानाे निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की काे बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। बताया जा रहा हैं कि 7 जुलाई काे दाेपहर दाे बजे आराेपी मुजाहिद दाेपहिया वाहन से घर आया। लड़की को बहला फुसलाकर ग्राम दिवारी किसी परिचित के घर ले गया। लड़की काे यहीं तीन दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा। 10 जुलाई काे सुबह ग्यारह बजे लड़़की का भाई लड़की ढूढते हुए दिवारी गांव पहुंचा। भाई को देख आराेपी फरार हो गया और लड़की को बंधक से मुक्त कर घर लाया गया। समनापुर थाना में लड़की ने शिकायत दर्ज कराई। लेकिन गुरूवार तक पुलिस ने काेई कार्यवाई नहीं की हैं।