Loading...
अभी-अभी:

खरगौन में सेंकड़ों श्रमिकों ने अपने परिवार सहित किया काम बंद

image

Jan 21, 2018

खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद के औद्योगिक क्षेत्र की सेन्चुरी फेक्ट्री की बिक्री के बाद से लगातार विरोध के 98 दिनों से यहाँ के सेकड़ों श्रमिक अपने परिवार सहित काम बंद कर सत्याग्रह आंदोलन कर रहे हैं। जहां अब मजदूरों के आन्दोलन में नया मोड़ आ गया है उक्त श्रमिको के साथ अब कंपनी के आॅफिसर, इन्जीनियर और ठेका श्रमिक भी शामिल हो गए है। राजकुमार दुबे, संजय चौहान, सुखेन्द्र मडैया ने कहा कि सेंचुरी मिल के श्रमिक , महिलाएं, ठेका मजदूर के साथ आॅफिसर एवं इन्जीनियर भी नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेघा पाटकर के प्रतिनिधित्व मैं सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हो गए है। श्रमिक सेंचुरी के सभी मजदूर, ठेका श्रमिक, आफिसर, इन्जीनियर ने मिलकर बिरला मैनेजमेंट की सद्बुद्धि के लिए हवन आयोजन किया। और पूजा में सभी महिला पुरुषों ने मिलकर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि वे बिरला मैनेजमेंट एवं कुमार मंगलम को सद्बुद्धि दें और गलत कार्यों को छोड़कर सही रास्ते पर आए कानून का पालन करें। सभी मजदूरों को उनका हक दे और उनके साथ इंसाफ का रास्ता अपनाएं। इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ कर्मचारी भी सम्मिलित हुए।