Oct 18, 2017
शहडोल : चिरिमिरी से कटनी ट्रेन में युवक के साथ 8 लोगों ने चलती ट्रेन में मारपीट की। शहडोल जिले के अर्जुली गांव का निवासी नाथूराम चिरिमिरी में मजदूरी करता है। नाथू दीपावली की छुट्टी में ट्रेन से अपने घर आ रहा था। देर रात ट्रेन जब मनेन्द्रगढ़ पहुंची, तो ट्रेन में सवार कुछ युवकों से नाथू राम का मोबाइल मांगा।
जब उसने मोबाइल देने से मना कर दिया, तो युवकों ने चलती ट्रेन में नाथूराम के साथ मारपीट करने लगे। बुरी तरह जख्मी नाथू राम बेहोश हो गया। शहडोल में जब उसे होश आया, तो जीआरपी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।








