Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः अारटीओ कार्रवाई के विरोध में अाज सभी सीबीएसई स्कूल बंद

image

Jan 23, 2018

**जबलपुर।** जिले के सभी सीबीएसई स्कूल मंगलवार को बंद रहे। इंदौर स्कूल बस हादसे में 4 बच्चों की मौत के बाद स्कूल बस, वैन के खिलाफ आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस द्वारा अपनाई जा रही सख्ती के विरोध में लामबंद सीबीएसई स्कूलों ने 23 जनवरी को स्कूल बंद रखने का ऐलान किया है। जिले में सहोदया ग्रुप (सीबीएसई स्कूलों का संगठन) से जुड़े करीब 30 सीबीएसई स्कूलों ने स्कूल बंद रखने का समर्थन करते हुए मंगलवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। कुछ स्कूलों ने गेट के बाहर बकायदा छुट्टी का नोटिस भी चस्पा कर दिया है। ये अलग बात है कि स्कूल बंद करने संबंधी देर से लिए गए निर्णय के चलते ज्यादातर पैरेन्ट्स को स्कूल बंद होने की जानकारी नहीं मिल सकी। इंदौर हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ का अमला स्कूल बसों की जांच कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन और मोटर व्हीकल एक्ट का पालन न करने वाली बसों को जब्त कर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के विरोध में प्रदेशभर के सीबीएसई स्कूल लामबंद हो गए हैं। एसोसिएशन ऑफ युनाइटेड सीबीएसई स्कूल्स के आह्वान पर प्रदेश सहित जबलपुर के सीबीएसई स्कूलों ने स्कूल बंद का समर्थन किया है।