Loading...
अभी-अभी:

दमोह में आग के कोहराम से दो मासूमों की मौत

image

Jan 23, 2018

*दमोह। दमोह जिले में सोमवार की रात आग का कोहराम रहा और दो अलग अलग वारदातों में मकानों में लगी आग ने दो मासूमो की जिंदगी छीन ली जबकि दो मासूम और एक महिला और एक पुरुष अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे है। एक वारदात में झोपड़ी में अचानक आग लग गई और दो मासूम ज़िंदा जल कर ख़ाक हो गई। जबकि दूसरी वारदात में कुछ दबंगों ने एक नींद में सोते परिवार को ज़िंदा जलाने की कोशिश की है। दमोह जिले के जनेरा थाने के कनकपुरा गावं में एक खेत में रहने वाले आदिवासी परिवार के लिए सोमवार की रात इस कदर काली रात बनकर आई, की आग की लपटों ने ना सिर्फ उनके आशियाने को तबाह किया, बल्कि उनकी दो मासूम बेटियां देखते ही देखते आग की चपेट में आई और जलकर ख़ाक हो गई। इस गावं का गोली आदिवासी अपने परिवार के साथ खेत में झोपड़ी बनाकर रहता है सोमवार रात गोली उसकी पत्नी और दो बेटियां झोपड़ी में सो रही थी की अचानक जोड़ी से आग की लपटें निकलने लगी और झोपड़ी जलकर ख़ाक हो ख़ाक हो गई आग के इस कोहराम में गोली और उसकी पत्नी खुद को तो बचा पाए लेकिन उनकी चार साल की बेटी सोहनी और छह साल की बेटी सुनैना आग में इस कदर जली की उनका कंकाल ही बचा है ***इस घटना के कुछ देर बाद एक और दिल दहला देने वाली खबर*** कनकपुरा की इस घटना से कुछ ही देर बाद एक और ऐसी ही खबर सामने आई जब जिले के पटेरा थाने के बिछिया गावं में दबंगों के कहर का खौफनाक कारनामा सामने आया और दबंगों ने एक नींद में सो रहे परिवार को ज़िंदा जलाने की कोशिश की। बिछिया गावं के बबलू रैकवार अपने परिवार के साथ अपने झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में सो रहे थे की रात के अँधेरे में गावं के दो दबंगों ने पहले मकान पर केरोसीन डाला और फिर घर को आग के हवाले कर दिया ज़िंदा जलने की इस कोशिश में बबलू उसकी पत्नी और दो छोटे छोटे मासूम बच्चे बुरी तरह से आग से जले है जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है दबंगों ने इस तरह की दरिंदगी क्यों दिखाई जब मामले का पता लगाया गया तो पीड़ित बबलू गांव में निकली नदी में नाव चलाकर लोगों को इस पार से उस पार ले जाने का काम करता है जिससे उसके परिवार का गुजारा होता है। लेकिन इसी नदी में बने स्टापडेम में वारदात के आरोपी दबंग मछली पालन करते है। दबंगों को बबलू का नाव चलना रास नहीं आ रहा और पहले भी उन्होंने पीड़ित बबलू को डराया धमकाया लेकिन अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए बबलू नाव चलाता रहा और गुस्साए दबंगों ने इस वारदात को रात के अँधेरे में अंजाम दे दिया। दबंगो के इस कहर के बाद दोनों मासूमो और उनके घायल माँ बाप को जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ बबलू की पत्नी और एक बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है वही पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है और बबलू जिन दबंगों पर आरोप लगा रहा है उनकी तलाश के लिए पुलिस पार्टियां बनाई गई है। एक रात में दो घटनाएं और दो मासुमो की दर्दनाक मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है वही एक वारदात में दबंगों का जो खौफनाक चेहरा सामने आया है उसने लोगों को खासा दहशत में जरूर डाला है। अब देखना होगा की पुलिस जांच में क्या निकलता है और आरोपी कब तक सलाखों के पीछे पहुंचते है**।***