Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर की छात्राओं के लिए टॉयलेट बनी एक समस्या

image

Jan 22, 2018

जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर की छात्राओ के लिए टायलेट एक समस्या बन गई है पहले हितकारणी कालेज फिर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय और अब पालिटैक्निक कॉलेज। जी हाँ अन्य कालेजो की तरह पॉलिटैक्निक कॉलेज मे भी टॉयलेट की समस्या लंबे समय से ही है। इतना ही नही जिस क्लास मे छात्राऐं पढ़ती है उसकी सिलिंग भी खराब औऱ टूटी हुई है हालात ये है कि कभी भी कोई हासदा इन छात्राओ के साथ हो सकता है बावजूद इसके आज तक कालेज प्रबंधन ने छात्राओ की शिकायत पर ध्यान दिया। नतीजन अपनी समस्याओ को लेकर सैकड़ो छात्राओ ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया इस दौरान छात्राओ का हंगामा बढ़ते देख एसड़ीएम और पुलिस मौके पर पहुँचकर छात्राओ को मनाने मे जुटी रही। प्रदर्शन कर रही छात्राओ की माने तो संस्कृत की प्राचार्या की यहाँ पर लंबे समय से कमी है इसके साथ साथ कॉलेज का भवन पूरी तरह से जर्जर है साथ ही कॉलेज मे जितनी भी टॉयलेट है वो पूरी तरह से खराब है। इधऱ छात्राओं के हंगामे के बाद मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारीयो ने भी माना कि जिस स्थिती में यहाँ की छात्राएं पढ़ रही है वो बद से बदतर है लिहाजा जो स्थानीय स्तर पर माँगे पूरी हो सकती है उसे तुरंत ही पूरी करने का एस ड़ी एम कविता बाटला ने आश्वासन दिया। इसके साथ साथ भोपाल स्तर के अधिकारीयो को भी छात्राओं की समस्या से अवगत करवाया गया है।